घर पहुंच रहे सिलेंडर में नहीं होती पर्याप्त गैस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर 31 के लोगों ने पदमपुर क्षेत्र में संचालित हो रही एक गैस एजेंसी पर उपभोक्तओं के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है। कहा कि एजेंसी की ओर से घर भेजे जा रहे सिलेंडर में पर्याप्त गैस नहीं होती। पूर्व में शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
बुधवार को वार्डवासी तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पार्षद सौरभ नौडियाल ने कहा कि पदमपुर में संचालित हो रही गैस एजेंसी से करीब तीस हजार से अधिक उपभोक्ता सिलेंडर गैस लेते हैं। लेकिन, पिछले लंबे समय से निर्धारित गैस से कम गैस सिलेंडर में भरकर घर-घर पहुंचाई जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी गरीब व असहाय परिवार के उपभोक्ताओं को होती है। बताया कि पूर्व में एजेंसी के कर्मचारी का सिलेंडर से गैस निकालने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद वार्डवासियों ने तहसील में प्रदर्शन भी किया। लेकिन, प्रशासन ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर पूर्व सैनिक जनार्दन बुडाकोटी, टीकाराम, पंकज नेगी, रविंद्र रावत, दीपक खत्री, जगदीश रावत, अजय रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *