तल्ला पाल बिलौन में बीते 18 घंटे से गुल है बिजली
चम्पावत। चम्पावत के तल्ला पाल बिलौन इलाके में बीते 18 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। इससे यहां की हजारों की आबादी को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। रविवार रात आठ बजे तल्ला पाल बिलौन के बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। इससे यहां की बड़ी आबादी को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। बिजली नहीं होने से धौन, स्वाला, अमोड़ी, बडोली, छतकोट, चल्थी, बेलखेत, तलियाबांज, मथियाबांज, खटोली, पचनई समेत 20 से अधिक ग्राम पंचायतों की 15 हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान होने के साथ ही लोगों के फोन भी बंद हो गए। सोमवार अपरान्ह तक इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। प्रधान विजय बोहरा, बीडीसी सदस्य हेम चंद्र, ईश्वरी दत्त भट्ट, हरीश भट्ट, बालष्ण, ललित भट्ट, दिनेश जोशी, राघव सिंह और महेश शर्मा ने शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ विकास भारती ने बताया कि लाइन में फल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।