अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की हो सीबीआई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर उक्रांद ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार मामले को लेकर लापरवाह बनी हुई है। जबकि, पीड़िता के परिवार जन न्यायय के लिए भटक रहे हैं।
शुक्रवार को कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि मामले को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन, अब तक पीड़िता के परिवार को न्याया नहीं मिल पाया है। परिवारजन एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में वह लगातार मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठा रहे हैं। बावजूद सरकार लापरवाह बनी हुई है। एसआईटी ने पीड़िता के मोबाइल के सारे रिकार्ड तो न्यायालय में जमा करवा दिए। लेकिन, आरोपितों के मोबाइल के रिकार्ड तक नहीं निकाले। कहा कि मामले के आरोपितों की काल रिकार्ड, चैट व फोटो सहित अन्य महत्वपूर्ण जांच होनी चाहिए। इस मौके पर जगदीपक सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, पुष्कर सिंह रावत, भारत मोहन काला, विनोद चौधरी, आशुतोष नेगी आदि मौजूद रहे।