मामले की हो उच्च स्तरीय जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने पंजाब के अजनाला थाने में हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इस संबध में परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ दिन पहले पंजाब राज्य के अजनाला थाने पर लोगों की भीड़ ने हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया, जो देश हित में नहीं कहा जा सकता। कहा कि यह पंजाब को दहलाने की साजिश भी हो सकती है। इसलिए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सी पी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती और बलवान सिंह रावत आदि थे।