जीएमओयू में हुए घोटालों की हो जांच : समिति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने जीएमओयू कंपनी में घोटालों का आरोप लगाया है। कहा कि घोर वित्तीय अनियमित्ताओं की जांच होनी आवश्यक है। आज कंपनी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए संघर्ष समिति के संरक्षक महावीर सिंह रातव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक समय वह था जब जीएमओयू सबसे बड़ी परिवहन कंपनी थी। लेकिन, आज कंपनी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। कहा कि कंपनी में घोर वित्तीय अनियमितताएं हैं। कंपनी की अर्जित संपति को खुर्द-बुर्द कर दिया गया है, जिसमें कंपनी के पेट्रोल पंप, जमीन व कांपलेक्स व भवन शामिल है। जीएमओयू की सहयोगी कंपनी चारधाम ट्रांसपोर्ट का लेखा-जोखा भी अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिस पर एक ही व्यक्ति कुंडली मारकर बैठा हुआ है। कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए कंपनी के हितों से खिलवाड़ कर रहे है। कहा कि 28 अक्टूबर को चार संचालक का चुनाव होना है, जिसके लिए संघर्ष समिति की तरफ से ईमानदार व स्वच्छ छवि के लोगों को चुनाव लड़वाया जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद कंपनी के अनियमितताओं की जांच करवाई जाएगी। करोड़ों रूपए के भूमि, भवन व कांप्लेक्स के खुर्द-बुर्द करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कंपनी को घाटे से उबारने के लिए जरूरी प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर सत्यानंद भट्ट, गजे सिंह रौथाण, अर्जुन सिंह रावत, गणेश जुयाल, बलराज सिंह रावत, विजय माहेश्वरी मौजूद रहे।