बैरागी कैंप में जल भराव नहीं होना चाहिए: डीएम
देहरादून। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि बैरागी कैम्प पार्किंग स्थल पर जलभराव नहीं होना चाहिए। कहा कि जल निकासी की पहले से ही समुचित व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल को समतल किया जाए, जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, पानी नहीं रुके, वाहनों की पार्किंग में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, एंट्री तथा एग्जिट गेट और बैरियर सही हों, एंट्री और एग्जिट के प्रोपर साइनेज लगाए जाएं। यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को एसएसपी के साथ निरीक्षण कर दिए।