देहरादून। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर रसूलपुर क्षेत्र में भीषण जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। यह जाम वहां लगा, जहां कई बड़े शॉपिंग मॉल स्थित हैं। इन मॉल में आने वाले ग्राहकों के वाहन अक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। साथ ही, यह क्षेत्र एक प्रमुख चौक होने के कारण राहगीरों की आवाजाही भी लगातार बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन भर भारी यातायात दबाव रहने के कारण यहां जाम की स्थिति आम हो गई है। रविवार को करीब एक घंटे तक चले इस जाम ने आने जाने वालों की राह तक रोक दी। एक घंटे तक जाम लगा रहने के बावजूद पुलिस मौके से नदारद रही। वाहनो में फंसे लोग व स्थानीय व्यापारी परेशान नजर आए। वाहन चालकों ने खुद ही जाम को कम करने की कोशिश की, लेकिन भीषण जाम होने के कारण कि कोई रास्ता नहीं बन पाया। त्यौाहार व रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग चकराता की ओर घूमने जाते हैं। साथ ही, आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए विकासनगर बाजार पहुंचते हैं। इससे राजमार्ग पर यातायात सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाता है। जब पुलिस की ओर से कोई सहायता नहीं मिली, तो स्थानीय व्यापारियों व राहगीरों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। शहर कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात सुचारु रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनो का चालान किया जाएगा।