कर्णप्रयाग कांग्रेस में हार के बाद मची रार
चमोली। टिकट वितरण से लेकर चुनाव और परिणाम घोषित होने के बाद मिली हार के बावजूद कांग्रेस में रार मची है। सोशल मीडिया से लेकर धरातल पर हार पर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोपों के बीच पदाधिकारियों के इस्तीफे के दौर चल रहे हैं। शनिवार को करीब पिछले पांच सालों से ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।