नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के चलते देवप्रयाग बस अड्डे के पास भूधंसाव की समस्या एक बार फिर सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार रात हुए भूधंसाव में कुछ आवासीय पुश्ते और टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गए। इससे राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों और आसपास के रहवासियों के लिए भारी खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रभावित संजय कुमार और विजय भट्ट ने डीएम टिहरी को ज्ञापन भेजकर मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि 2020 में हाईवे कटिंग के बाद से ही भूधंसाव की शुरुआत हुई थी, जिसकी शिकायतें लगातार प्रशासन से की गईं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 2021 में 29 लाख रुपये का मुआवजा तय किया गया था, लेकिन आज तक उसका भुगतान नहीं हुआ। दोनों प्रभावित परिवारों ने निजी संसाधनों और रिश्तेदारों की मदद से संघर्ष पूर्वक बचाव कार्य किया, लेकिन लगातार बारिश के चलते हालात और बिगड़ गए हैं। किराये पर आधारित आय स्रोत बंद हो चुका है और मकान अब रहने लायक नहीं बचा है। प्रभावितों ने स्थायी भूधंसाव नियंत्रण, पुनर्वास और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए लंबित मुआवजा तत्काल जारी करने की अपील की है। (एजेंसी)