नगर निगम की जनसुनवाई में उमड़ा आक्रोश, नालों से पेयजल लाइन हटाने की उठी मांग

Spread the love

अल्मोड़ा(। नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त सीमा विश्वकर्मा की ओर से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों का आक्रोश साफ नजर आया। लोगों ने कहा कि नगर निगम बने एक साल हो गया, लेकिन शहर की बुनियादी व्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा। नागरिकों ने यह भी कहा कि पर्यटन नगरी का सपना दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत में सुविधाएं बेहद कमजोर हैं। बैठक में कई लोगों ने निगम की आय और शहर के विकास कार्यों को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि विकास कार्यों में नगर निगम को ही प्रमुख कार्यदायी संस्था बनाया जाना चाहिए। जनसुनवाई में पेयजल लाइनों को गंदे नालों से हटाने की मांग सबसे अधिक उठी। नागरिकों का कहना था कि नालियों और सीवर के पास से गुजर रही पानी की लाइनों से दूषित पानी घरों तक पहुंचने की आशंका बनी रहती है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। लोगों ने भवन के आकार के आधार पर पानी का बिल तय किए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि बिल वसूली खपत के आधार पर होनी चाहिए। इसके अलावा खराब स्ट्रीट लाइट बदलने, खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, शहर में सीसीटीवी लगाने और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने जैसे मुद्दे भी बैठक में प्रमुखता से उठे। बैठक में रवि रौतेला ने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ेगी तभी विकास कार्य आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के समय बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और पार्किंग क्षेत्रों में कई दुकानें खाली पड़ी हैं, जिससे निगम को लगातार नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग से होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्सा जिला प्राधिकरण में चला जाता है। अरुण वर्मा ने नगर निगम के कार्य दूसरे विभागों या संस्थाओं को सौंपने पर आपत्ति जताई और कहा कि शहर की सड़कों पर प्रमुख जगहों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही बाजारों में दिशा-निर्देश वाले साइन बोर्ड लगाने की मांग भी रखी गई। रमेश जोशी, सुशील शाह, वैभव पांडे और रोहित कार्की ने कहा कि नालों के भीतर से गुजर रही पानी की लाइनों को जल्द हटाया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। लोगों ने एनटीडी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में खुले में पड़े हजारों मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई। बैठक में नगर प्रमुख अजय वर्मा, सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी, पार्षद और नगर के कई नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *