छात्र गुटों में हुई मारपीट, मची अफरा तफरी, पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शनिवार को राजकीय महाविद्यालय में अजीब स्थिति पैदा हो गई। एक ओर जहां रोजगार मेला शांतिपूर्वक चल रहा था, वहीं दूसरी ओर छात्र गुटों में किसी बात को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई। छात्र एक- दूसरे को मारने पीटने के लिए भागने लगे, जिससे अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के छात्रों को कोतवाली ले आई।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली की पिताम्बर दत्त राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार में छात्र संगठनों के दो गुटों के बीच तीखी कहासुनी व झगड़ा हो रहा है और छात्र अपने अध्यापकों की बात भी नहीं सुन रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना कोटद्वार पुलिस टीम तत्परता से मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर दोनों छात्र गुटों के बीच तनाव अत्यधिक बढ़ चुका था और वे एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो रखे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और भीड़ को नियंत्रित किया। जिला पुलिस की सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा था, जिस पर कोटद्वार पुलिस ने वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर संबंधित छात्रों की पहचान की और दोनों पक्षों को थाने लाकर 172 बी.एन.एस. एस के अंतर्गत सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार प्रथम पक्ष के विकास कुमार, हिमांशु प्रभाकर, अमर्न ंसह, रोमगोपाल, आकाश, निशान्त अग्रवाल, निशान्त राजपाल और द्वितीय पक्ष के हिमांशु, ऋषभ, सौरभ रावत के खिलाफ कार्र्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *