बागेश्वर। ऊर्जा निगम ने कपकोट उप केंद्र में ट्रांस्फार्मर की क्षमता दो एमवीए बढ़ा दी है। इसके चलते शनिवार की रात तहसील के 80 गांवों ब्लैक आउट रहा। बिजली गुल रहने से ग्रामीण क्षेत्र की करीब 25 हजार की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जंगल क्षेत्र से लगे गांवों के लिए अधिक परेशान रहे। लोगों के मोबाइल फोन व अन्य विद्युत उपकरण शोपीस बनकर रह गए। शनिवार की शाम करीब छह बजे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई, जो रविवार की सुबह दस बजे बाद सुचारू हो पाई। सरयू, रेवती तथा कनलगड़ घाटी के 80 गांव के लोगों ने बगैर बिजली के ही रात काटी। इन दिनों खेती किसानी का काम चल रहा है। बिजली के अभाव में सबसे अधिक किसान परेशान रहे। रविवार की सुबह दस बजे तक बिजली नहीं आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। बैटरी डिस्चार्ज होने से अधिकांश लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए, अन्य उपकरण भी ठप पड़ गए। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने संबंधी कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही। दीपावली में किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग मरम्मत कार्य कर रहा है।