तीसरे दिन भी नहीं लगा नदी में डूबे बच्चों का सुराग
चम्पावत। बीते मंगलवार को शारदा नदी में डूबे दो बच्चों का सुराग तीसरे दिन भी नहीं लग सका। डूबे बच्चों के सुराग में जल पुलिस और गोताखार लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को जल पुलिस और गोताखोरों ने शारदा नदी में डूबे बच्चों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। बीते मंगलवार को शारदा घाट, वार्ड नं एक निवासी अमित कश्यप (8)पुत्र हरीश कश्यप और अंकित कुमार (10) पुत्र सुमित निवासी फरीदपुर, बरेली शारदा नदी में डूब गए थे। कोतवाल चंद्रमोहन ने बताया कि तब से जल पुलिस डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। इधर एक माह पूर्व सैलानीगोठ बिचई के बीच रेलवे ट्रेक में मिली महिला की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।