विकासनगर। तहसील क्षेत्र में शनिवार शाम को आंधी से बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। रविवार सुबह से ही यूपीसीएल कर्मी लाइन को ठीक करने में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। उधर, विकासनगर में दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। शनिवार शाम को अचानक आंधी से अणू के पास बिजली की लाइन पर पेड़ गिर गया। इससे अटाल, सैंज, तराणू, हाली, भाटगढ़ी में शाम चार बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रविवार को पूरे दिन भी आपूर्ति बहाल नहीं सकी। इसके चलते गर्मी ने लोगों को परेशान किए रखा। घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। भाटगढ़ी की प्रधान सुभद्रा शर्मा ने बताया कि जिन घरों में इनवर्टर लगे हुए थे, उनमें भी दोपहर से पंखे चलने बंद हो गए। ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण भी ठप पड़े रहे। अणू के प्रधान राजाराम शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक पानी की आपूर्ति भी ठप रही। लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए करीब चार किमी दूर प्राकृतिक स्रोत पर जाना पड़ा। उधर, यूपीसीएल के उप खंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारी सुबह से लाइन ठीक करने में लगे हुए हैं। शाम सात बजे तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।विकासनगर में डेढ़ घंटे ठप रही आपूर्ति : पछुवादून में बिजली की अघोषित कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी पीक ऑवर में डेढ़ घंटे की कटौती की गई। विकासनगर मुख्य बाजार समेत सभी आवासीय कॉलोनियों में दोपहर एक बजे बिजली गुल हो गई, जो ढाई बजे बहाल हुई। इस बीच 42 डिग्री तापमान में लोग घरों के अंदर भी परेशान रहे। वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार घंटे की कटौती की जा रही है। रविवार को डूंगाखेत, मल्लावाला, पष्टा, मटोगी, हथियारी समेत डूंगा, कोटी, ढ़लानी, द्वारथा में सुबह 11 बजे गुल हुई बिजली दोपहर बाद तीन बजे बहाल हुई।