सहसपुर, हरबर्टपुर में पांच घंटे और त्यूणी क्षेत्र में आठ घंटे रही बिजली गुल
विकासनगर। मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को हरबर्टपुर और सहसपुर क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जबकि त्यूणी क्षेत्र में आठ घंटे तक बिजली की सप्लाई ठप रही। बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि ऊर्जा निगम ने लोगों को वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए पहले से ही बिजली बंद रहने की जानकारी दे दी थी। बिजली गुल होने से कई जगह लोगों को पेयजल किल्लत से भी जूझना पड़ा। दीपावली पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए ऊर्जा निगम बिजली घरों के मेंटेनेंस और लॉपिंग चॉपिंग का कार्य कर रहा है। बुधवार को ऊर्जा निगम ने 33 केवी हरबर्टपुर के ढकरानी, हरबर्टपुर, टाउन फीडर, टिमली, जमनीपुर फीडर के साथ ही सहसपुर के सहसपुर फीडर, लांघा रोड फीडर, छरबा, सभावाला और विनर एम्पायर फीडर में लॉपिंग-चॉपिंग और मरम्मत का काम किया। इसके कारण इन फीडरों से जुड़े दर्जनों क्षेत्रों में सुबह दस बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। वहीं त्यूणी क्षेत्र के सावड़ा और त्यूणी में भी अनुरक्षण और मरम्मत का कार्य किया गया। इसके कारण सावडा, कुनैन, रजानू, त्यूनी, रायगी, कैराड, अटाल मनोज, कथियान और हनोल फीडर से जुड़े दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से लोगों को पेयजल किल्लत के साथ ही कई समस्याएं झेलनी पड़ीं।