हरिद्वार। ऊर्जा निगम आज ज्वालापुर के पीठ बाजार में पांच घंटे की बिजली कटौती करेगा। इस दौरान उपसंस्थान पुल जटवाड़ा के पीठ बाजार फीडर पर मरम्मत के काम किए जाएंगे। कटौती के दौरान क्षेत्र की करीब 12 हजार की आबादी को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ेगी। आगामी बुधवार और शनिवार को भी पीठ बाजार में पांच घंटे की बिजली कटौती होगी। ऊर्जा निगम सोमवार को पीठ बाजार फीडर पर विद्युत तार को बदलने का काम करेगा। इस दौरान फीडर से सुबह नौ बजे बिजली की आपूर्ति बंद की जाएगी। मरम्मत काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे फीडर से बिजली की आपूर्ति सुचारु होगी। मरम्मत काम के दौरान पीठ बाजार, मेहतान, लौधमंडी आदि क्षेत्र में लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहेंगे। तीन सितंबर और छह सितंबर को भी फीडर मरम्मत काम के लिए बंद रहेगा। ईई रवि कुमार ने बताया कि विद्युत तार को बदलने के लिए फीडर से बिजली सप्लाई बंद होगी। बताया कि मरम्मत के काम भी जरूरी है। बताया कि लोगों को कटौती की पूर्व में सूचना उपलब्ध कराई गई है।
ईई रवि कुमार ने बताया कि आगामी तीन सितंबर बुधवार को ऊर्जा निगम उपसंस्थान आर्य नगर पर विद्युत तार को बदलने का काम करेगा। मरम्मत काम के लिए उपसंस्थान के सभी पोषित फीडरों को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक दिन में चार घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान आर्य नगर, नंदपुरी, शारदा नगर कॉलोनी, रेलवे फाटक रोड आदि में बिजली कटौती होगी।