श्रीनगर गढ़वाल : रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड की ओर से स्व. विमला जुगरान की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। एनआईटी खेल मैदान में प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल रेनबो पब्लिक स्कूल और श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 97 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनबो पब्लिक स्कूल ने चार विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल जीआईसी धद्दी और रेनबो पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। रेनबो पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान में 75 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआईसी धद्दी की आठ ओवर में ही लक्ष्य का प्राप्त कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। प्रतियोगिता में नेहा को वुमेन आफ द मैच चुना गया। बालिका वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल जीआईसी मलेथा और सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर खेलते हुए 72 रनों का लक्ष्य रखा। सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर आकांक्षा को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता के खेल सचिव प्रदीप मल्ल ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। मौके पर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष अर्जुन सिंह गुसाईं, कृपाल सिंह पटवाल, मनोज कण्डवाल, वरुण बर्तवाल सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)