जयन्त प्रतिनिधि।
रुद्रप्रयाग : गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार (20 जनवरी) को जिला कार्यालय सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श व चर्चा की जा सके। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बताया कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभागार में अपराह्न 1:30 बजे से बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से निर्धारित समय से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।