मुक्तेश्वर-नैनीताल रोड़वेज चलाने को आंदोलन होगा
नैनीताल। नैनीताल मुक्तेश्वर रोडवेज बस न चलने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। पिछले तीन महीने से छात्रों, कुमाऊं विवि जाने वाले छात्र-छात्राओं को मुशकिलें हो रही हैं। समस्या के चलते अब क्षेत्र के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन का मन बनाया है। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज शर्मा ने कहा कि कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में बताया गया, पर कार्रवाई नहीं हो रही। अब बच्चों के साथ मिलकर जल्द प्रदर्शन होगा और इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।