अध्यक्ष पद पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी में 14 अक्तूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो गई है। इस बार 4 पदों पर 9 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा। इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
इस बार छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अमन कुमार, एनएसयूआई के अर्जुन गोदियाल व निर्दलीय प्रत्याशी ऋतिक सिंह असवाल के बीच मुकाबला होगा। वहीं, सहसचिव पद पर एबीवीपी के देव कुमार व एनएसयूआई की हिमानी, कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की विद्या व निर्दलीय प्रत्याशी लविश नेगी, यूआर में एनएसयूआई के अमन नयाल व निर्दलीय प्रत्याशी विनय रावत के बीच मुकाबला होगा। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आर्यन के एकमात्र प्रत्याशी रोहित कुमार, सचिव पद पर आर्यन के प्रत्याशी रितिक रावत व छात्रा प्रतिनिधि पर खुशी का नामांकन होने के चलते इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।