दिव्यागों के लिए व्हील चेयर और डोली की होगी व्यवस्था
रुद्रप्रयाग : निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगों और बुजुर्गों का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने बताया कि इन मतदाताओं की सुविधा के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। 184 बूथों पर व्हील चेयर, तीस बूथों पर डोली की व्यवस्था, दस बूथों पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है। (एजेंसी)