नगर पंचायत क्षेत्र में पथ प्रकाश की होगी बेहतर सुविधा
बागेश्वर। कपकोट नगर पंचायत की बोर्ड बैठक नगर पंचायत क्षेत्र में पथ प्रकाश की बेहतर सुविधा देने पर बल दिया गया। इसके अलावा गर्मी से पहले स्वच्छता अभियान चलाने तथा दवा का छिड़काव आदि कराने पर विचार किया गया। सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए खींचा गया विकास का खाका प्रस्तुत किया गया। नगर पंचायत सभागार में सोमवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने वर्ष 2022-23 में पंचम वित्त मद प्राप्त धनराशि आय व्यय विवरण व अवशेष धनराशि निकायों को लेकर जानकारी दी। 2021-22 की द्वितीय अनटाइड तथा डायट फंड से प्राप्त 17़23 लाख की धनराशि बची है। इसके उपयोग को लेकर मंथन हुआ। कार्यालय के लिए नये वाहन खरीदने व कपड़ा वैडिंग मशीन लाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा स्वच्छता अभियान चलाने तथा बेहतर पथा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इस पर सभासदनों ने सहमति जताई है। इस मौके पर सभासदों में तनुज तिरुवा,डुंगर सिंह, हेमा देवी, गोदा कपकोटी, प्रवीण ऐठानी, दीपक ऐठानी, सुंदर देव, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन ईओ नवीन कुमार ने किया।