रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में चारों प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस न लेने से अब चारों प्रत्याशियों में मुकाबला रोचक होगा। निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में रहने से भाजपा-कांग्रेस के लिए जीत फतह करना बड़ी चुनौती होगा। सात वार्ड वाली रुद्रप्रयाग नगर पालिका में करीब 7800 वोटर हैं। ऐसे में करीब साढ़े 3 हजार वोट पर पकड़ रखने वाला प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल कर सकता है। भाजपा से चन्द्रमोहन सेमवाल और कांग्रेस से दीपक भंडारी को पार्टी के पार्टी कैडर वोट का फायदा मिलेगा। वहीं कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत और निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी जनाधार के बल पर मैदान में हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के सामने दोनों निर्दलीय प्रत्याशी मुसीबत का सबब बने हैं। हालांकि भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्स्वत है और दोनों ही राष्ट्रीय दलों का कहना है कि मतदान का समय आते ही मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही होना है। इधर, निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत और अशोक चौधरी लगातार जन सम्पर्क कर अपने लिए एक-एक वोट जुटा रहे हैं। रुद्रप्रयाग नपा के रिर्टनिंग आफिसर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग नपा अध्यक्ष के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। चारों मैदान में है। (एजेंसी)