जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सूचना एवं प्रसार मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। 14 अगस्त से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रमों के तहत स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति के माध्यम से बच्चों को महापुरुषों के जीवन के बारे में बताया जाएगा।
मंगलवार को संपर्क अधिकारी एनएस नयाल व कार्यक्रम प्रभारी गोपे सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। एक ओर जहां शहरवासियों को घर-घर तिरंगा लहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं, स्कूली बच्चों में देश भक्ति की भावना बढ़ाने के लिए नृत्य, जादू, कठपुतली, चित्र प्रदर्शनी रैली व गोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 14 अगस्त से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकी नगर में होंगे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों व विभाजन की विभीषिका झेल चुके लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कहा कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महपुरुषों के बारे में भी बताया जाएगा।