चम्पावत की आंतरिक सड़कों में हटमिक्स होगा
चम्पावत। चम्पावत की आंतरिक सड़कों में हटमिक्स किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोनिवि को 9़92 करोड़ रुपये की स्वीति मिली है। इस रकम से 11 सड़कों में 19 किमी हिस्से में हटमिक्स किया जाएगा। चम्पावत जिला मुख्यालय की 11 आंतरिक सड़कों में आवाजाही सुगम हो सकेगी। इन सड़कों में हटमिक्स और इंटर लकिंग किया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को 9़92 करोड़ रुपये की स्वीति मिली है। लोनिवि के सहायक अभियंता अनुपम राय ने बताया कि आंतरिक सड़कों में हटमिक्स करने के प्रस्ताव शासन में भेजे गए थे। बताया कि योजना के तहत ब्लक पहुंच मार्ग, मुड़ियानी-बिसौन, डिग्री कलेज पहुंच मार्ग, रिंग रोड, सेट्यूड़ा-दुधपोखरा, नवोदय पहुंच मार्ग, एसएसबी-बाजरीकोट, चायबागान-सिलिंटाक और चम्पावत-ढकना बडोला सड़क में हटमिक्स किया जाएगा। जबकि जिला कार्यालय डुंगरासेठी और एनएच-जिला पंचायत पहुंच मार्ग में इंटरलकिंग टाइल लगाई जाएंगी। बताया कि रकम स्वीत होने के बाद टेंडर की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही सड़कों में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क में हटमिक्स होने से हजारों की आबादी को आवाजाही में सहूलियत मिल सकेगी।