हिमाचल में अगले दो दिन होगी भारी बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

शिमला, एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश होने के आसार हैं। इसको लेक भारतीय मौसम विभाग (कटऊ) ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण अगले 24 घंटों में अपेक्षित लगातार बारिश के कारण कुछ पूरी तरह से संतृप्त जलक्षेत्रों और निचले इलाकों में सतही अपवाह या बाढ़ आ सकती है। यह अलर्ट शनिवार को दोपहर 1200 बजे जारी किया गया।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से उच्च बाढ़ के खतरे को देखते हुए इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान में कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर और सोलन समेत छह जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि किन्नौर को छोड़कर बाकी जिले येलो अलर्ट पर हैं। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलो में भारी बारिश एवं येलो अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *