आज गुठाई और गुरसाली के स्कूलों में रहेगा अवकाश
श्रीनगर गढ़वाल : गुलदार की दहशत के चलते स्थानीय प्रशासन ने गुठाई और गुरसाली के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों का 13 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया है।
कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नौर गोरसाली में गत बुधवार को घास काटने जंगल में गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया था। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पहले भी देवप्रयाग के जामणीखाल में एक छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी देवप्रयाग/कीर्तिनगर ने बताया कि गोरसाली में गुलदार के आंतक को देखते हुए और बच्चों की सुरक्षा दृष्टिगत से गुठाई और गुरसाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद 13 अक्तूबर को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने विद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम को देखते हुए विद्यालयों को अपने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा दृष्टि से बंद वाहन और सड़क मार्ग से भेजने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से गुलदार के आतंक का समाधान न होने तक परिजनों से संपर्क कर अपने पाल्यों को विद्यालय सीमा तक ले जाने और विद्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। (एजेेंसी)