नहीं होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी, समय बदला
काशीपुर। भीषण गर्मी के बावजूद जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर 15 दिन की छुट्टी करने की मांग को अनसुना कर दिया है। हालांकि केंद्रों के समय में आंशिक फेरबदल किया गया है।इन दिनों भीषण गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। काशीपुर में पारा 43 डिग्री को पार कर रहा है। सुबह से देर शाम तक आसमान से आग बरस रही है। अधिकांश स्कूलों में अवकाश होने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए हैं। जबकि अन्य स्कूलों की छ्ट्टी हो चुकी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे गर्मी के तपिश से जूझना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर 15 दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की है, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को अनदेखा करते हुए 01 जून से 15 जून तक पंद्रह दिन के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का समय परिवर्तित कर दिया है। डीएम कार्यालय से जारी आदेश में आगंनबाड़ी केंद्र का समय सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक कर दिया गया है। जबकि अभी तक इन केंद्रों का समय सुबह आठ बजे से 12 बजे तक था। इसे लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ में रोष है।