देवप्रयाग झूला पुल पर नहीं होगी पैदल आवाजाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-टिहरी जिलों के लिए पैदल आवाजाही वाला देवप्रयाग झूला पुल बेहद जर्जर हो गया। शनिवार को संयुक्त निरीक्षण के बाद अफसरों ने बताया कि इस पर अब पैदल आवाजाही भी नहीं की जा सकती। कभी इस पुल से दो पहिया वाहनों की भी आवाजाही होती थी, लेकिन इन पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन इस पुल से होकर देवप्रयाग बाह बाजार व देवप्रयाग के लिए अभी पैदल आवाजाही हो रही है।
शनिवार को पुल का लोनिवि अफसरों के साथ निरीक्षण करने के बाद पौड़ी के एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि अब इस झूला पुल पर पैदल आवाजाही भी रोकने की संस्तुति की जा रही है। बताया कि पुल के दोनों ओर के एंकर रोप (पुल को ऊपर से रोकने वाली तारों की मोटी रस्सी) भी घुमाई भी खुल रही है। ऐसे में पुल पर आवाजाही नहीं की जानी चाहिए। हालांकि लोनिवि ने इस पुल के पास चेतावनी साइन बोर्ड भी लगाया हुआ लेकिन इस पर पैदल आवाजाही अभी भी रुकी नहीं है। एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में संयुक्त निरीक्षण टीम ने स्थानीय लोगों से भी वार्ता की है। जिस पर लोगों ने इस झूला पुल को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी मरम्मत करने और तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही है। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के साथ स्थानीय लोगों की मंशा से जिलाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है।