स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्यों में भी नहीं होगी कमी: डॉ. रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौडी। उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी। डॉ. रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के भ्रमण पर हैं। इस दौरान डॉ. रावत विकास कार्यों और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी कर रहे हैं।
गुरूवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने उप स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैंण व चाकीसैंण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, पाबौ और राजकीय एलोपैथिक केंद्र सांकरसैण में कोविड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. रावत ने स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद डॉक्टरों एवं स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि व्यवस्थाएं चौबीसों घंटे चाक-चौबंद रखा जाए। जिससे स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके बाद डॉ. रावत ने वन विश्राम गृह थलीसैंण और पैठाणी के अतिरिक्त कक्षों का शिलान्यास किया। डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की जाएगी।