रुड़की। पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात झेल रहे चौली शहाबुद्दीनपुर और गांजा माजरा गांव को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। सरकार ने इसके लिए करीब साढ़े सात करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया है। जल्द ही सिंचाई विभाग की ओर से दोनों योजनाओं का काम शुरू कर दिया जाएगा। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के गांव चौली शहाबुद्दीनपुर पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से जूझ रहा था। हालात यह थे कि बरसात के दिनों में गांव से होकर गुजर रही सोलानी नदी में अधिक पानी आने से गांव में भी जलभराव हो जाता था। साथ ही अधिक बारिश होने पर गांव में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो जाते हैं। इस साल भी ग्रामीणों को बारिश के दिनों में वहीं डर सता रहा है। लेकिन, सिंचाई विभाग की ओर से अब चौली गांव के बचाव हेतु सोलानी नदी पर करीब आधा किमी की सुरक्षा दीवार खड़ी की जाएगी। इसके लिए सिंचाई विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने चार करोड़ 80 लाख रुपये का बजट पास किया है।