सड़क चौड़ीकरण के नाम पर वैध दुकानदारों को हटाने का होगा विरोध
हल्द्वानी। शहर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पुराने व्यापारियों को हटाए जाने का देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने कड़ा विरोध किया है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर चेतावनी दी कि यदि रोड चौड़ीकरण के नाम पर पुराने वैध दुकानदारों को उजाड़ने का प्रयास किया गया, तो व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।रोड चौड़ीकरण की कार्रवाई के तहत दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर बुधवार को संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर के नेतृत्व में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेटाचा सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि हल्द्वानी नगर में रोड चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन की तरफ से व्यापारियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। संगठन का उद्देश्य अतिक्रमण के विरुद्घ कार्रवाई का विरोध करना नहीं है, लेकिन रोड चौड़ीकरण के नाम पर दशकों से व्यवसाय कर रहे वैध दुकानदारों को उजाड़े जाने पर संगठन पुरजोर विरोध करेगा। हुकम सिंह ने कहा कि इस संबंध में जल्द व्यापारियों के साथ बैठक कर भावी रणनीति तय की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, महामंत्री राजकुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष अजय ष्ण गोयल, महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी, अतुल गुप्ता, कार्तिक दास, मनोज गुप्ता, राकेश वर्मा, अमित बुधलाकोटी, हेमंत साहू आदि शामिल रहे।