पॉवर सब स्टेशनों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
देहरादून। बिजली के सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने को ऊर्जा निगम पॉवर सब स्टेशनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएगा। इसके लिए 201 सब स्टेशन पर आरटी डेस सिस्टम को लागू किया जाएगा। 25 हजार कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में लगे सब स्टेशन में आरटी डेस सिस्टम लगाया जाएगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से आरडीएसएस योजना के तहत पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाया जा रहा है। इसी योजना में 201 सब स्टेशन में रियल टाइम डाटा सिस्टम नियंत्रण प्रणाली स्थापित की जाएगी। सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। जुलाई अंत तक काम शुरू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम को लगाने के बाद सभी सब स्टेशन की रियल टाईम आधार पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। फीडर ट्रीप होते ही तत्काल एसएमएस से जूनियर इंजीनियर को सूचना मिल जाएगी। तय संख्या से अधिक ट्रिपिंग होने पर एसडीओ, ईई से लेकर एसई तक सूचना पहुंच जाएगी। इससे सभी स्तरों पर बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग हो सकेगी। सम्बन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएंगे। सब स्टेशन में स्थापित ब्रेकर्स की ट्रिपिंग की संख्या के आधार पर समय से ब्रेकर्स का अनुरक्षण कर आपात स्थिति में बिजली सप्लाई में व्यवधान की सम्भावना से बचा जा सकेगा। इससे पहले भी यूपीसीएल आईपीडीएस योजना में 66 शहरों के 106 सब स्टेशन में इस सिस्टम का उपयोग करता आ रहा है। इस सिस्टम से मिलने वाली सूचनाओं को रियल टाइम आधार पर नेशनल पॉवर पोर्टल पर भेजा जाता है। इसे कॉल सेण्टर से भी जोड़ा गया हे। इससे कॉल सेंटर से उपभोक्ताओं को विद्युत बाधित होने की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिलती है। इस सिस्टम का कमांड सेंटर यूपीसीएल के मुख्यालय ऊर्जा भवन में स्थापित किया गया है।