सीमा पर रहेगी कड़ी निगरानी, संयुक्त रूप से गश्त करगी पुलिस

Spread the love

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी व उत्तराखंड के अधिकारियों ने बनाई योजना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सीमा के आसपास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की पुलिस संयुक्त रूप से गश्त भी करेगी। किसी भी तरह से कानून व्यवस्था का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सख्त निर्देश भी दिए गए।
शुक्रवार को कोटद्वार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पौड़ी गढ़वाल के अधिकारी व उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों जनपदों की सीमा पर चुनाव के दौरान नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल व बिजनौर जनपद से मिलने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिससे सीमाओं पर हो रही आवाजाही की मॉनिटरिंग नियमित रूप से होती रहे। साथ ही उन्होंने दोनों सीमाओं के बीच नियमित चेकिंग अभियान, पेट्रोलिंग बढ़ाने सहित अन्य गतिविधि बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, चेकिंग अभियान, समय-समय पर बैठक करने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर बनाएं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की सीमाओं पर कच्ची शराब, ड्रग्स सहित अन्य पर भी नजर बनाए रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी, अपर जिलाधिकारी बिजनौर विनय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी, उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद राज बहादुर, उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार, सीओ पुलिस नजीबाबाद अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *