पीएम मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था

Spread the love

-तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान
नईदिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंभनगरी प्रयागराज की यात्रा पर जाने वाले हैं. वे यहां महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी के लिए वाराणसी से मिनी क्रूज कस्तूरबा, पुनपुन और निषादराज प्रयागराज लाया गया है. संगम नोज पर जनसभा स्थल को भी तैयार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा 13 दिसंबर को प्रस्तावित है. पीएम मोदी की यात्रा से पांच दिन पहले यानी आठ दिसंबर को एसपीजी यहां डेरा डाल देगी. इसके बाद नौ दिसंबर को सुरक्षा की दूसरी और तीसरी टीम प्रयागराज पहुंच जाएगी. नौ दिसंबर को ही पीएमओ के अफसर भी प्रयागराज पहुंचेंगे. दोनों टीमें सुरक्षा और तैयारियों का पूरा जायजा लेंगी. दूसरी ओर प्रधानमंत्रा नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हर दिन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.पीएमओ, एसपीजी और विशेष सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों के लिए सर्किट हाउस, आठ गेस्ट हाउस और 12 होटलों के 225 कमरों को आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक के लिए बुक कर दिया गया है. कार्यक्रम से 24 घंटे पहले फ्लीट रिहर्सल होगा, जिसके बाद संगम नोज सील कर दिया जाएगा. इसके अलावा, अक्षयवट कॉरिडोर, बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचते ही सील कर दिए जाएंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम की निगरानी के लिए झूंसी और अरैल स्थित व्यूइंग सेंटरों में छह सीटर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा. इसके अलावा, महाकुंभ मेला के 20 सीटर और एमसीआर आइसीसीसी के 20 सीटर कमांड एंड कंट्रोल से पीएम मोदी के कार्यक्रम पर सुरक्षाजवान नजर रखेंगे. कमांड सेंटर से हर एक गतिविधि पर एसपीजी और सुरक्षा टीमों की नजर रहेगी.
जनसभा स्थल के पास स्मार्ट पार्किंग बनाया जा रहा है. वहां पीएम मोदी की गाडिय़ों के साथ-साथ अन्य वीआईपी लोगों की गाड़ी पार्क हो पाएगी. पीएम मोदी प्रयागराज में चार घंटे रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *