एशेज सीरीज 2025-26 के दौरान ये प्रमुख रिकॉर्ड्स बना सकते हैं जो रूट

Spread the love

नईदिल्ली,एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए एशेज सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम इस बार नया इतिहास लिखना चाहेगी। इंग्लिश टीम से जो रूट के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। वह कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
रूट ने अपने बेमिसाल अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 376 मैचों की 493 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 21,766 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 262 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 58 शतक और 114 अर्धशतक लगाए हैं। रूट आगामी सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 22,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के कुल 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
रूट ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 34 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 65 पारियों में 40.46 की उम्दा औसत के साथ 2,428 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 180 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। रूट एशेज सीरीज में 2,500 रन बनाने वाले कुल 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज ऐसा कर चुके हैं।
रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 14 टेस्ट खेले हैं, जिसके 27 पारियों में 35.68 की औसत के साथ 892 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं और 89 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं। वह आगामी एशेज सीरीज में 108 रन और बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में अपने 1,000 रन पूरे कर लेंगे। वह विदेशों में भारत और न्यूजीलैंड में 1,000+ टेस्ट रन बना चुके हैं।
रूट ने साल 2012 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 158 टेस्ट की 288 पारियों में 51.29 की औसत और 56.25 की स्ट्राइक रेट से 13,543 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 262 के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 39 शतक और 66 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह इंग्लैंड से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *