टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड में एक सीरीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

Spread the love

नईदिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 आखिर में 2-2 से समाप्त हुई। सीरीज के आखिरी ओवल टेस्ट में जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 367 रन पर सिमट गई और भारत ने 6 रन के करीबी अंतर से मैच जीता। इस बीच इंग्लैंड में खेली गई एक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों की 9 पारियों में 32.43 की औसत के साथ सर्वाधिक 23 विकेट लिए। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए। दिलचस्प रूप से ओवल टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए और टीम को उल्लेखनीय जीत दिलाई। यह किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सिराज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
भारतीय टीम ने 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था और वो सीरीज भी 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस सीरीज में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उस दौरे में 9 पारियों में 22.47 की औसत के साथ 23 विकेट लिए थे। उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली थी। इंग्लैंड ने उस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया था। 5 मैचों की उस सीरीज में भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 5 मैचों 26.63 की औसत के साथ 19 विकेट लिए थे। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जेम्स एंडरसन (25) ने लिए थे।
सिराज ने इससे पहले 2021-22 के दौरे में 33.00 की औसत के साथ कुल 18 विकेट चटकाए थे। तब वह एक भी पारी में 5 विकेट हॉल नहीं ले सके थे। इशांत शर्मा ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 9 पारियों में 24.27 की औसत के साथ कुल 18 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट हॉल भी लिया था। जहीर खान ने 2007 में 18 ही विकेट अपने नाम किए थे।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *