जनमुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनाव में: कपरवाण
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार:
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उनकी पार्टी जनसमस्याओं को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। जनता व प्रदेश के हित को देखते हुए ही उन्होंने राजनीतिक सन्यास त्यागकर दोबारा राजनीति में आने का निर्णय लिया है।
उक्रांद नेता ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया था, लेकिन अब उन्होंने प्रदेश के बेहतर विकास के लिए दोबारा राजनीति में कदम रखा है। कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उक्रांद को अधिक से अधिक सीट दिलवाने के उद्देश्य से काम करेंगे। कहा कि सत्ता में बैठे नेता केवल अपने निजी स्वार्थों के लिए काम कर रहे हैं। जबकि, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रदेश सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कहा कि लोकायुक्त की व्यवस्था उत्तराखंड में बननी चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकें। कहा कि यदि प्रदेश में उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनती है तो जनता के हितों को लेकर योजनाएं बनाई जाएंगी। पर्वतीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस मौके पर महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, प्रवेश नवानी, गुलाब सिंह रावत, दर्शन सिंह नेगी, विमल डंडरियाल, प्रभाकर ध्यानी, हयात सिंह गुसाईं, मुकेश बड़थ्वाल, आशा रावत आदि मौजूद रहे।