स्कूटी के साथ चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रास्टगंज क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी के साथ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को संतोष मैंदोला निवासी ग्रास्टनगंज, कोटद्वार ने तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि बीस अप्रैल को घर के बाहर खड़ा उनका स्कूटर चोरी कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी दिव्यम ठाकुर निवासी चकराता बाजार, निकट हनुमान मन्दिर, जनपद देहरादून को बीईएल पुल कोटद्वार के पास से चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया।