श्रीनगर गढ़वाल : स्टाप टीयर्स संस्था ने बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम के सहयोग से देहलचौरी सहित आसपास के गांव में लगाई सोलर लाइटों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। मामले में स्टाप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज की है। बमराड़ा ने बताया कि दिगोली, अरकनी बैंड, बेलकंडी और चामपानी में लगाई गयी सोलर लाइटो पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। साथ ही सुरक्षा दृष्टि से लगाये गये साइनबोर्ड भी चोरी कर दिए गए हैं। कहा कि चोरी की घटना चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सांय के समय गश्त लगाने और चारी की घटना की गहन जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (एजेंसी)