दुर्गापुरी क्षेत्र में सक्रिय हुए चोर, दानपात्र व दुकान में की चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी में चोर सक्रिय है। बुधवार रात चोरों ने एक मंदिर व दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं एक निर्माणाधीन भवन से वायर भी चोरी की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक युवक सीसीटीवी कैमरे में दुकान का ताला तोड़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है।
गुरुवार सुबह जब वार्डवासी जीवानंदपुर स्थित मां भगवती के मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के प्रवेश गेट का लगा ताला टूटा हुआ है। साथ ही मंदिर के भीतर से दानपात्र भी चोरी है। समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने मौका मुआयना किया। वहीं, दुर्गापुरी में केवल भंडारी नामक व्यापारी की दुकान का ताला भी टूटा हुआ था। उन्होंने दुकान के भीतर देखा तो जगह-जगह सामान बिखरा हुआ था। साथ ही गल्ले में रखी धनराशि भी गायब थी। जीवानंदपुर में चोर ने एक निर्माणाधीन भवन से वायरिंग भी चोर कर दी। वार्डवासियों ने बताया कि चोर ने पहले मीटर से लाइन काटी और उसके बाद भवन की लाइन को निकालकर उसे जलाया और उसके भीतर का तांबा लेकर चला गया। वार्डवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस को कर चुके हैं। बावजूद पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रही।