देहरादून(। रायपुर क्षेत्र में बच्चों को लेने स्कूल गई एक महिला के घर में चोरों ने सेंध लगाकर गहने और नकदी चोरी कर ली। वहीं, बसंत विहार में दूसरे मामले में चोरों ने कर्नल के घर से नल चोरी कर लिए। पुलिस के अनुसार, रायपुर थाने में कविता बिजल्वाण निवासी नत्थुवावाला ने तहरीर दी कि 15 अक्तूबर को वो बच्चों को लेने के लिए घर के समीप देहरादून वर्ल्ड स्कूल गई थीं। करीब एक घंटे बाद जब वो लौटी तो घर में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अल्मारी का दरवाजा खुला था। महिला ने देखा अल्मारी से नकदी और जेवरात गायब हैं।
उधर, बसंत विहार थाने में कर्नल अनुराग नौटियाल ने तहरीर दी कि वो जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। इंदिरानगर में उनका घर बंद पड़ा है। 22 अक्तूबर को उनके पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी। पड़ोसियों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कर्नल ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और किचन, बाथरूम के नल खोलकर ले गए। आनन-फानन में चोर अपनी चप्पल और शॉल छोड़कर भाग गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।