चोरों ने सुपर स्वीट हाउस का ताला तोड़कर 90 हजार की चोरी
रुद्रपुर। शहर के व्यस्ततम चौराहे डीडी चौक पर स्थित सुपर स्वीट हाउस के ताले तोड़कर चोरों ने दुकान का गल्ला चुरा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान स्वामी ने गल्ले में 90 हजार रुपये नगद बताए हैं। डीडी चौक स्थित दुकान में चोरी होने की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने दुकान स्वामी के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रीतम सिंह पुत्र नारायण दास निवासी बलवंत कालोनी की रोडवेज बस स्टैंड के सामने डीडी चौक पर सुपर स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान है। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस प्रीतम दास अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। शनिवार सुबह सात बजे जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान के शटर पर लगे ताले कटे हुए देखे। चोरों ने लोहे से बना दुकान का गल्ला चुरा लिया था। प्रीतम दास ने बताया कि गल्ले में 90 हजार रुपये, दुकान के कागजात और चाबियां थीं। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रीतम दास ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर जताया रोष: नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर स्थित दुकान में चोरी होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार बजाज, पूर्व महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना ने व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर कोतवाल सुंदरम शर्मा से रोष जताया। व्यापारियों चेतावनी दी किकि यदि घटना का शीध्र खुलासा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे।