चोपड़ा सुनारसारी गांव में चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़े
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी :कल्जीखाल ब्लाक के चोपड़ा सुनारसारी में चोरों ने तीन घरों में ताले तोड़ दिए। पीड़ितों ने राजस्व प्रशासन को तहरीर देकर जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों द्वारा कल्जीखाल ब्लाक के चोपड़ा सुनारसारी में चोरी को अंजाम दिया। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विनीता देवी पत्नी रमेश सिंह द्वारा उन्हें तहरीर दी गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपने भाई के मकान की देखभाल करती हैं। बारिश को देखते हुए हुए अपने ससुराल ओलना गांव गई हुई थी। बताया कि बीते 13 जुलाई को उनके दादा पितांबर सिंह द्वारा बताया गया कि गांव सुनारसारी में तीन घरों के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद वह सुनार सारी गांव आई। तब पता चला कि उनके भाई के मकान के तीन ताले टूटे हुए हैं और घर के अंदर रखें बक्सों के भी दो ताले टूटे हुए हैं और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। बताया कि चोर बक्से में रखे 3 हजार और खाने का सामान भी चोरी कर ले गए। वहीं चोरों द्वारा घर में खाना बना कर भी खाया गया। बताया कि तहरीर में दो अन्य घरों में भी चोरी होने की बात भी कही गई है। बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।