होली की रात चोरों ने दो दुकानों के तोड़े ताले
दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शहर के नए बस अड्डे के पास होली की रात चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। कोतवाली से पहुंची टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर के नए बस अड्डे के पास चोरों ने दो दुकाने के ताले तोड़ दिए। पौड़ी कोतवाली के कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि होली की रात को अज्ञात चोरों द्वारा दो दुकानों में चोरी की गई। बताया कि स्थानीय व्यापारी हिमांशु व मोहित ने तहरीर देकर बताया कि दुकान में रखी नगदी पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है। बताया की हिमांशु द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि कुछ अन्य दुकानों पर भी चोरों ने तालों से छेड़छाड़ की घटना की है। लेकिन अन्य दुकानों में से किसी भी व्यापारी की संपत्ति चोरी नहीं हुई है। कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा भी कर लिया जाएगा।