राइंका सिलोर महादेव में चोरों का धावा, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कई सामान चोरी
अल्मोड़ा। ताड़ीखेत के राजकीय इंटर कलेज सिलोर महादेव में चोरों ने धावा बोल दिया। कार्यालय के ताले तोड़ चार कंप्यूटर, प्रिंटर सहित कई सामग्री चोर उड़ा ले गए। सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने पर चोरी का पता चला। प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्यालय में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे जब स्टाफ के लोग विद्यालय पहुंचे, तो कार्यालय कक्ष का कुंडा टूटा मिला। कुंडे में लगा ताला भी गायब था। इससे स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद प्रधानाचार्य भी आनन-फानन में स्कूल पहुंचे। अंदर जाकर देखा, तो कार्यालय में लगे चार कंप्यूटर मय की-बोर्ड, सीपीयू के अलावा एक थ्री-इन-वन प्रिंटर गायब मिले। जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था। प्रधानाचार्य ने राजस्व उपनिरीक्षक सगनेटी के यहां घटना की प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले गत जनवरी माह में भी विद्यालय में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल है।