हल्द्वानी-मोबाइल शोरूम में चोरों ने बोला धावा
हल्द्वानी। तिकोनिया चौराहे के नजदीक कुमाऊं के सबसे बड़े मोबाइल शोरूम में शुक्रवार तड़के चोरों ने धावा बोल दिया। चोर शोरूम से 150 मोबाइल और नगदी चोरी कर ले गए। मोबाइलों की कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब चार बजे दो चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए, जबकि पांच रेकी के लिए दुकान के बाहर ही खड़े रहे। कुछ ही देर में चोर लाखों का माल समेटकर फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने पर एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने शोरूम का मुआयना किया। एसएसपी ने बताया कि शोरूम संचालक को पहले ही सतर्क किया गया था। इसके बाद भी संचालक ने सुरक्षा में लापरवाही बरती। बहरहाल चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है। दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।