चोरों ने गोदाम से चुराई 35 हजार की नकदी
चम्पावत। एफसीआई रोड पर कुछ अज्ञात चोरों ने गोदाम से 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की सूचना दी है। पुलिस जांच में जुट गई है। मंगलवार को नई बस्ती, वार्ड-पांच निवासी राजकुमार पुत्र बाबू राम ने बताया कि वह एफसीआई रोड में किराए की दुकान लेकर ठेला लगाकर अपनी दिनचर्या चलाता है। बताया कि सोमवार सुबह जब वह सामान लेने गोदाम में पहुंचा तो गोदाम का ताला तोड़ नाली में देंका था। वहीं पास में ही रखे गुल्लक से अज्ञात चोरों ने करीब 35 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। एसएसआई बची सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित ने इसकी सूचना 112 में दी है। मामले में पूछताछ की जा रही है। इधर मनिहारगोठ चौकी प्रभारी पुष्कर बहादुर ने बताया सैलानीगोठ कालसिन मंदिर से चोरी हुए दान पात्र को ढूंढ लिया है। जो नहर के पास झाड़ियों से बरामद हुआ। जिसे मंदिर में दे दिया गया है।