डोईवाला में चोरों ने बंद मकान से गहने और नगदी उड़ाई
ऋषिकेश। जौलीग्रांट में चोरों ने एक बंद घर को खंगाल दिया। उन्होंने लाखों रुपये के सोने के जेवरातों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की पहचान को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक राहुल शर्मा निवासी शिव कॉलोनी, जौलीग्रांट ने तहरीर दी। बताया कि वह पत्नी व बच्चों संग 30 नवंबर को शादी में विकासनगर गए थे। एक दिसंबर को घर वापस लौटे, तो कमरों की ताले टूटे मिले। अलमारी से 50 हजार रुपये, बच्चों की दो गुल्लक, दो सोने चेन, मंगलसूत्र और तीन अंगूठी भी नहीं मिली। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। चोरी की वारदात के एक दिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास तेज किए। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, उन्होंने घर बंद कर कहीं जाने पर स्थानीय लोगों को पुलिस को भी सूचित करने की अपील की है।