ट्रॉलियां चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, सामान व नगदी बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुर्गापुरी से दो ट्रॉलियों को चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से ट्रॉली के सामान के साथ ही नगदी भी बरामद की गई है। जिस ट्रैक्टरको चोरी की घटना में प्रयुक्त किया गया था पुलिस ने उसे भी सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि निंबूचौड़ खदरी निवासी अंकित नेगी ने घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनकी और चाचा राजेंद्र सिंह की दो ट्रॉलियां बीते 26 अक्टूबर को चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीईएल रोड से जिला पौड़ी ग्राम कांडई निवासी शीशपाल सिंह रावत, ग्राम काटल निवासी दीपचंद्र जखमोला, निंबूचौड़ खदरी निवासी सोहन सिंह नेगी, उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर ग्राम सिकंदरपुर निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ट्रॉली चोरी करने के बाद उसे कटवा दिया था। जिससे उन्हें 70 हजार रुपये मिले हैं। वहीं आरोपियों के पास से चार टायर, रिम व दो धुरे ट्राली के बरामद किए हैं।